JANUARY 11, 2024 / 8:06 AM IST
Stock Market LIVE Updates:10 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल
10 जनवरी को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.50 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 71,657.71 पर और निफ्टी 73.90 अंक या 0.34 फीसदी चढ़कर 21,618.70 पर बंद हुआ है। कल लगभग 1772 शेयर बढ़े । वहीं, 1495 शेयर गिरे । जबकि 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ ।