Stock Market Closing Bell: स्टॉक मार्केट में आज लगातार तीसरे दिन खरीदारी का रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। हालांकि आज मार्केट में उठा-पटक भी काफी रही लेकिन शुरुआती कारोबार में रेड और ग्रीन जोन में झूलने के बाद एक बार इसने स्पीड पकड़ी तो लगातार ग्रीन जोन में बना रहा और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार की तेजी में निवेशकों ने आज 2.32 लाख करोड़ रुपये कमा लिए। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 71,336.80 और निफ्टी 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 21,441.35 पर बंद हुआ है।
अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के आईटी, मीडिया और पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सेक्टर के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि इनमें भी गिरावट एक फीसदी से कम ही रही। निफ्टी बैंक आज 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
निवेशकों ने कमाए 2.32 लाख करोड़ रुपये
बाजार की तेजी के चलते आज निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 22 दिसंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 356.79 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 26 दिसंबर 2023 को यह उछलकर 359.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 2.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
Sensex के 24 शेयर ग्रीन जोन में बंद
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 23 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज NTPC, एमएंडएम और टाटा स्टील में रही। वहीं दूसरी तरफ आज बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-