खेल

SRH vs RCB: रजत पाटीदार की ऐतिहासिक पारी, 11 साल बाद RCB के किसी बल्लेबाज ने किया ये कारनामा

SRH vs RCB: रजत पाटीदार की ऐतिहासिक पारी, 11 साल बाद RCB के किसी बल्लेबाज ने किया ये कारनामा

Rajat Patidar- India TV Hindi

Image Source : AP
11 साल बाद RCB के किसी बल्लेबाज ने किया ये कारनामा

Rajat Patidar SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस मैच में रजत पाटीदार के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। रजत पाटीदार ने इस पारी के दौरान एक ऐसा कमाल किया जो पिछले 11 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। 

रजत पाटीदार ने खेली ऐतिहासिक पारी

रजत पाटीदार ने इस मैच में 20 गेंदों पर 250 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। इस दौरान पाटीदार ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े। रजत पाटीदार ने 50 रन का आंकड़ा छूने के लिए 19 गेंदे लीं। ये आरसीबी के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं, ये आरसीबी की टीम के लिए 11 साल बाद पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ने के लिए 20 से कम गेंदों का सामना किया है। इससे पहले क्रिस गेल ने साल 2013 में 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। 

आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे तेज 50 रन

17 बॉल – क्रिस गेल


19 बॉल – रजत पाटीदार

19 बॉल – रॉबिन उथप्पा

विराट कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक 

रजत पाटीदार के अलावा विराट कोहली ने भी इस मैच में अर्धशतक जड़ा। विराट ने 43 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं, विराट ने इस सीजन में अपने 400 रन भी पूरे किए। वह आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं जिसने 10 अलग-अलग सीजन में 400+ रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर 4000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले चौथे ओपनर बने हैं। 

100वें मैच में जयदेव उनादकट का यादगार प्रदर्शन 

जयदेव उनादकट अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इस खास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली को आईपीएल में पहली बार आउट भी किया। वहीं, जयदेव उनादकट ने रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर को भी अपना शिकार बनाया। 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के बीच इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुआ शामिल

IPL 2024: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड, अभी-तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था ये कमाल

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top