उद्योग/व्यापार

Spanish महिला के साथ झारखंड में हुआ था दुष्कर्म, बोलीं-भारत आने का नहीं है अफसोस, महिलाओं को दी ये सलाह

Spanish महिला के साथ झारखंड में हुआ था दुष्कर्म, बोलीं-भारत आने का नहीं है अफसोस, महिलाओं को दी ये सलाह

28 वर्षीय स्पेनिश महिला (Spanish Woman) झारखंड में दुष्कर्म (Sexually Assaulted) का शिकार हो गईं। झारखंड के दुमका (Dumka Rape Case) जिले में सात पुरुषों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पूरे देश में इस घटना के बाद से महिला सुरक्षा (Women Safety) को लेकर फिर एक बार कवायद छिड़ गई है। महिला ने इस घटना को लेकर नाराजगी तो जाहिर की लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें भारत में आने का पछतावा नहीं है। ये घटना उनके साथ दुनिया (Travelling World) के किसी भी कोने में हो सकती थी। मुझे लगता है कि हर कोई ये चाहता है कि मैं बोलूं कि भारत में मत जाओ। असल में जिंदगी इससे भी ज्यादा पेंचीदा है। जो मेरे साथ भारत में हुआ वो दुनिया के किसी भी कोने में हो सकता था। सेंट्रल अमेरिका के Belize में एक कपल ट्रैवल (Couple Travelling) कर रहा था और दोनों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

Spanish महिला ने ट्रैवलिंग का बताया सही तरीका

महिला कहती हैं के मैं जानती हूं कि कुछ लोग इस निष्कर्ष पर आ जाएंगे। मैं जानती हूं की समाज की आपसे कुछ उम्मीदें हैं जैसे कि आप काम पर जाएंगे, बच्चे पैदा करेंगी और एक ही सर्कल में रहेंगी। जब भी कोई इंसान उस घेरे से बाहर आता है तो उसे रिस्क टेकर कहा जाता है। हां, मैंने घर छोड़ा, रिस्क लिए और मुझे इनका किसी भी तरह से पछतावा नहीं है। मुझे भारत आने का और अपनी यात्रा को लेकर किसी भी तरह का पछतावा नहीं है।

Spanish महिला ने सिग्नल और सड़क पर ध्यान देने की दी हिदायत

स्पेनिश महिला ने दूसरों को भी घर छोड़ने से ना घबराने और बताया कि किसी ऐसी जगह पर जरूर आश्रय लें जहां से आप सहायता मांग सकें। महिलाओं को मेरी नसीहत है कि घर से निकलो, यात्रा करो और वो भी बिना किसी से डरे। अगर आप किसी कैंप में भी जा रही हैं तो ये किसी सड़क से ज्यादा दूरी पर नहीं होनी चाहिए। ऐसी जगह पर ही रहें जहां से ट्रैवल करना आसान हो और आपके फोन पर सिग्नल आता हो। महिला ने बताया कि वो और उनके पार्टनर फिलहाल ब्रेक पर हैं लेकिन जल्द ही दोनों अपनी बाइक ट्रिप को दोबारा शुरू करेंगे।

Source link

Most Popular

To Top