खेल

Sourav Ganguly And Ricky Ponting Engage in Heated Argument With Umpire During Match Against Rajasthan Royals । नियमों को लेकर अंपायर से उलझे पोंटिंग-गांगुली, राजस्थान रॉयल्स का ये चालाकी नहीं आई समझ

Sourav Ganguly And Ricky Ponting Engage in Heated Argument With Umpire During Match Against Rajasthan Royals । नियमों को लेकर अंपायर से उलझे पोंटिंग-गांगुली, राजस्थान रॉयल्स का ये चालाकी नहीं आई समझ

Ricky Ponting And Sourav Ganguly- India TV Hindi

Image Source : SCREENGRAB
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अंपायर से बहस करते हुए रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं इस मैच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना भी देखने को मिली जब दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हेड कोच रिकी पोंटिंग और टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली एक नियम को लेकर चौथे अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 185 रनों का स्कोर बनाया था, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 173 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर उलझे पोंटिंग-गांगुली

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ 3 ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया था, इसके बाद उन्होंने इम्पैक्ट खिलाड़ी से नांद्रे बर्गर को शिमरन हेटमायर की जगह पर शामिल किया था। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स टीम जब टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय रोवमन पॉवेल को सबस्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान के अंदर बुलाया गया। इसी को लेकर रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली चौथे अंपायर से उलझ गए थे, जिसमें उन्हें लगा कि राजस्थान रॉयल्स ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का दूसरी बार इस्तेमाल किया है। हालांकि बाद में चौथे अंपायर ने उन्हें पूरी स्थिति को समझाया जिसमें पॉवेल मैच में 12वें खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करने पहुंचे थे और नियमों के तहत वह मैदान पर चौथे विदेशी प्लेयर भी थे।

राजस्थान के लिए नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने दिखाया गेंद से कमाल

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए। चहल ने जहां अपने 3 ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए तो वहीं नांद्रे बर्गर ने 29 रन। राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस सीजन अब अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 अप्रैल को खेलना है।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Points Table : CSK और RR के बीच पहले नंबर की जंग, अभी तक नहीं खुला इन 3 टीमों का खाता

IPL 2024: आउट होने के बाद गुस्से में ऋषभ पंत ने कर दी ये हरकत; देखें Video

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top