Short Term Stocks: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे हैवीवेट स्टॉक में भारी बिकवाली ने आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) को तोड़ दिया। सेंसेक्स और निफ्टी आज इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए थे। वहीं बैंक निफ्टी तो इंट्रा-डे में 2 फीसदी से अधिक टूट गया। फार्मा शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश तो की लेकिन बाकी सेक्टर से इसे सपोर्ट नहीं मिल पाया। आगे की बात करें तो सैम्को सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा का कहना है कि बजट से पहले मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव दिख सकता है।
निगाहें बैंक निफ्टी पर हैं और उनका मानना है कि प्राइवेट बैंकों के शेयर शानदार वापसी कर सकते हैं। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो शॉर्ट टर्म के लिए उन्होंने दो शेयर सुझाए हैं जिसमें आज गिरावट का दबाव तो है लेकिन टारगेट प्राइस के हिसाब से इसे निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए।
GAIL India: ₹157.45, स्टॉप लॉस: ₹158, टारगेट प्राइस: ₹180
गेल इंडिया ने हाल ही में डेली स्केल पर अहम लेवल को ब्रेक कर दिया और यह ब्रेकआउट इसलिए भी अहम है क्योंकि इसके साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी शानदार तेजी रही। इसने 50 दिनों के औसतन वॉल्यूम लेवल के तीन गुने को पार कर दिया। ब्रेकआउट के दिन इसने बुलिश कैंडल बनाया जो इसमें आगे भी तेजी का संकेत है। इसके सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर्स इसमें बुलिश रुझान दिखा रहे हैं।
इसका डेली और वीकली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) हायर जोन में बना हुआ है जिससे इसमें तेजी का संकेत मिल रहा है। MACD (मूविंग एवरेज कंवर्जेंस/डाइवर्जेंस) से इसमें अपसाइड रुझान दिख रहा है जो इसमें पॉजिटिव आउटलुक की पुष्टि करता है। इन टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इसमें 158 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर 180 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं।
Indian Hotels Company: मौजूदा भाव: ₹469.90, स्टॉप लॉस: ₹460, टारगेट प्राइस: ₹522
टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि यह 20- और 50- दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है जो इसमें शॉर्ट टर्म में तेजी का संकेत है। इसके अलावा इसका वीकली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 74 पर है और यह ऊपर की तरफ बढ़ रहा है जिससे इसमें खरीदारी का रुझान स्पष्ट दिख रहा है।
हाल ही में इस शेयर ने अहम रेजिस्टेंस लेवल पार किया है जो इसके शेयरों में आगे तेजी के मजबूत संकेत दे रहा है। इन टेक्निकल स्ट्रक्चर को देखते हुए इसमें 522 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं। हालांकि 460 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।