India vs Afghanistan 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो ऑलराउंडर शिवम दुबे रहे। शिवम दुबे ने इस मैच में बल्ले से साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया और एक खास क्लब में अपनी जगह बनाई।
शिवम दुबे की खास क्लब में हुई एंट्री
शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 9 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने बल्ले से एक अच्छी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। इस दौरान शिवम दुबे से बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। इस के साथ वह भारत के 7वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक टी20 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हुए 1 विकेट हासिल किया है।
एक T20I मैच में भारत के लिए 50 रन और 1 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- युवराज सिंह बनाम न्यूजीलैंड (2009)
- युवराज सिंह बनाम श्रीलंका (2009)
- विराट कोहली बनाम पाकिस्तान (2012)
- युवराज सिंह बनाम पाकिस्तान (2012)
- विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2016)
- हार्दिक पंड्या बनाम इंग्लैंड (2022)
- अक्षर पटेल बनाम श्रीलंका (2023)
- वाशिंगटन बनाम न्यूजीलैंड (2023)
- तिलक वर्मा बनाम बांग्लादेश (2023)
- शिवम दुबे बनाम अफगानिस्तान (2024)*
ऐसा रहा भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए। दूसरी ओर टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। भारत ने 0 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद गिल और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। इसके बाद जितेश शर्मा ने 31 रन की पारी खेली और रिंकु सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें
Watch: रोहित शर्मा ने बीच मैदान पर साथी खिलाड़ी को जमकर लताड़ा, इस वजह से लाइव मैच में फूटा गुस्सा
IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ रोहित का नाम, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान