उद्योग/व्यापार

Share Strategy: लगातार गिरते इस केबल Stock में क्या आ गया निवेश करने का सही मौका?

Share Strategy: लगातार गिरते इस केबल Stock में क्या आ गया निवेश करने का सही मौका?

Share Strategy :पॉलीकैब इंडिया में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। क्या गिरते शेयर में अब निवेश करने का सही मौका आ गया है? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा ने कहा कि कल 13 मई को इस स्टॉक में अच्छा मूव देखने को मिला था। आज स्टॉक में फिर गिरावट आई है। स्टॉक में स्ट्रेच बना हुआ है। स्ट्रेच होगा तो अनस्ट्रेचिंग भी होगी। स्टॉक के लिए 6000 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

प्रकाश गाबा की राय है कि पॉलीकैब इंडिया के लिए 6000 रुपए के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर स्टॉक किसी गिरावट में 6000 रुपए के आसपास मिलता है तो खरीदारी का मौका होगा। जिनके पास ये स्टॉक है वे लॉन्ग टर्म के नजरिए से स्टॉक में टिके रहें।

Market outlook : बाजार में जोरदार खरीदारी, जानिए 15 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 107.35 रुपए यानी 1.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 6323 रुपए के आसपास बंद हुआ है। आज का इसका दिन का निचला स्तर 6,250.90 रुपए और दिन का हाई 6,480 रुपए है। आज स्टॉक का वॉल्यूम 507,179 शेयर रहा। आज ये स्टॉक 6,430 रुपए पर खुला था। जबकि कल ये 6,430.90 के स्तर पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 94,999 रुपए है।

पॉलीकैब ने 1 हफ्ते में 8.86 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसने 19.26 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है। 1 साल में स्टॉक ने 86.59 फीसदी औक 3 साल में 295.42 फीसदी रिटर्न दिया है।

घरेलू ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर भी पॉलीकैब को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने 13 मई, 2024 को जारी अपनी शोध रिपोर्ट में इस स्टॉक को 7086 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘buy’रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top