उद्योग/व्यापार

Share Price: रियल एस्टेट में तेजी, DLF ने लगाया 52 वीक हाई, एक साल में 129% रिटर्न

Share Price: रियल एस्टेट में तेजी, DLF ने लगाया 52 वीक हाई, एक साल में 129% रिटर्न

DLF Share Price: कोविड के बाद रियल एस्टेट मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं लोगों को उस दौरान काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि अब रियल एस्टेट (Real Estate) मार्केट में फिर से रौनक आती हुई दिखाई दे रही है। लोग लक्जरी प्रॉपर्टी पर इंवेस्टमेंट कर रहे हैं और इसके अलावा घर खरीदारों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। मेट्रो सिटीज में घरों की डिमांड में कोविड के मुकाबले अब तेजी देखने को मिली है।

DLF में तेजी

इस बीच शेयर मार्केट में मौजूद रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखी गई है। इसमें DLF भी शामिल है। एक साल के भीतर ही डीएलएफ का शेयर 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और अब अपने 52 वीक हाई पर भी पहुंच गया है। डीएलएफ के शेयर प्राइज (DLF Share Price) ने अब 800 रुपये के भाव के पार क्लोजिंग दी है।

शेयर में तेजी

एक साल पहले 8 फरवरी 2023 को डीएलएफ का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 360.30 रुपये था। हालांकि तभी से DLF के शेयर वैल्यू में इजाफा देखा गया है और शेयर लगातार ऊपर की ओर ही जाता हुआ दिखा है। अगस्त 2023 में शेयर 500 रुपये के भी पार पहुंच गया। वहीं अब 7 फरवरी 2024 को शेयर 800 रुपये के पार कारोबार करता हुआ देखने को मिला है। इसके साथ ही शेयर में 100 फीसदी रिटर्न मिला है।

52 वीक हाई पर शेयर

DLF आज 27.60 रुपये (3.46%) की तेजी के साथ 824.95 रुपये के भाव पर एनएसई पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर की कीमत में एक साल में ही 464 रुपये की तेजी देखने को मिली है और शेयर में करीब 129 फीसदी की तेजी आई है। इसके साथ ही शेयर ने अपना 52 वीक हाई भी लगाया। एनएसई पर शेयर का 52 वीक हाई 838.30 रुपये रहा है। वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 336.50 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top