Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है। इस तेजी में कई शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है तो वहीं कुछ शेयरों में गिरावट भी आई है। निफ्टी अपना ऑल टाइम हाई 22 हजार के पार का लगा चुकी है। हालांकि फिलहाल निफ्टी 22 हजार के स्तर के नीचे है। वहीं बैंक निफ्टी का ऑल टाइम हाई 48 हजार के पार है, लेकिन फिलहाल यह 46 हजार के करीब कारोबार कर रही है। एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट कुनाल शाह का कहना है कि निफ्टी में 21,500 के स्तर के नीचे मंदी देखने को मिल सकती है तो 22150 के स्तर के ऊपर नफ्टी में तेजी आ सकती है, जो कि संभावित रूप से इसे 22500 तक लेकर जा सकती है। इसके साथ ही कुनाल शाह की ओर से तीन शेयर भी सुझाए गए हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में…
GAIL | CMP: 178 | Target: 190 | SL: 174
डेली चार्ट में स्टॉक में ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके अतिरिक्त, स्टॉक ने डेली चार्ट पर अहम मूविंग एवरेज को पार कर लिया है। इसके अलावा वॉल्यूम में इजाफे से स्टॉक की कीमत पर भी असर देखने को मिला है। स्टॉक पर 190 रुपये के टारगेट के हिसाब से खरीदने की सलाह दी गई है। वहीं एक महीने में ही शेयर में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
NMDC | CMP: 236 | Target: 250/260 | SL: 226
चार्ट पर स्टॉक में बुलिश ट्रेंड बना हुआ है। पिछले एक महीने में शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई है। RSI ने एक डबल बॉटम ब्रेकआउट का संकेत दिया, जो वर्तमान में 70 पर प्लेसमेंट के साथ एक तेजी से क्रॉसओवर में है। इनको ध्यान में रखते हुए इसके 250/260 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी गई है।
BHEL | CMP: 233.40 | Target: 250 | SL: 224
डेली चार्ट पर स्टॉक ने एक ब्रेकआउट देखने को मिला है। एक महीने में ही शेयर में 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। स्टॉक ने डेली चार्ट पर महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज को पार कर लिया है। साथ ही वॉल्यूम में इजाफा होने से इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है। इसे 250 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह दी गई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।