शुक्रवार को वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों को देखते हुए के चलते भारतीय बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 700 से अधिक अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 22,500 के स्तर से नीचे बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टर के प्रदर्शन की बात करें तो मेटल, हेल्थकेयर और पब्लिक सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि रियल्टी, पूंजीगत सामान और दूरसंचार सूचकांकों में बिकवाली हावी रही, जो 1% से अधिक नीचे बंद हुए।
इनमें दिखी तेजी
जिन शेयरों पर ध्यान गया उनमें अजंता फार्मा शामिल है जो 6% से अधिक चढ़ा, भेल 4% से ज्यादा के फायदे के साथ बंद हुआ और हिंदुस्तान जिंक शुक्रवार को 9% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयरों का सोमवार को क्या रुख रह सकता है, इस पर एक्सपर्ट ने अपनी राय पेश की। बोनान्जा पोर्टफोलियो में रिसर्च एनालिस्ट मितेश करवा से जानते हैं कि इन शेयरों में ट्रेड कैसे किया जा सकता है।
अजंता फार्मा: खरीदारी करें | टारगेट ₹2700 | स्टॉप लॉस ₹2250
अजंता फार्मा को बड़े गैप-अप के साथ खुलने और औसत से ऊपर के वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर रेजिस्टेंस जोन को तोड़ने और एक नया ऑल टाइम हाई बनाने की उम्मीद है, जो तेजी के रुझान की पुष्टि करता है। मौजूदा लेवल पर लगभग 2380-2383 के आसपास अजंता फार्मा स्टॉक में 2250 के स्टॉपलॉस और 2700 के टारगेट के साथ खरीदारी जा सकती है।
भेल: आंशिक लाभ बुक करें
भेल लिमिटेड मासिक टाइम फ्रेम पर अपने टेक्निकल टारगेट को प्राप्त करता हुआ दिखाई दे रहा है और आरएसआई ओवरबॉट ज़ोन में जाने का संकेत दे रहा है, यही वजह है कि मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह नहीं दी की जाती है। मौजूदा खतरे वाले शेयरों में आंशिक लाभ बुकिंग की जा सकती है, क्योंकि शॉर्ट टर्म में स्टॉक में गिरावट आ सकती है, हालांकि लॉन्ग-टर्म ट्रेंड अभी भी साइडवेज से बुलिश है।
हिंदुस्तान जिंक: खरीदें | टारगेट ₹540 | स्टॉप लॉस ₹370
हिंदुस्तान जिंक को मासिक टाइम फ्रेम एक बुलिश कप और हैंडल जैसे फॉर्मेशन से बाहर निकलने की उम्मीद है। 420-430 के दायरे में 370 से नीचे स्टॉप लॉस और 540 के टारगेट के साथ खरीदारी की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।