उद्योग/व्यापार

Share Market की साप्ताहिक रिपोर्ट: सोलर से जिंक तक, इस हफ्ते मार्केट में किसने दिया अच्छा रिटर्न?

इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में कौन से उतार-चढ़ाव आए, कौन से शेयर चमके और किनको लगा झटका, ये सब जानने के लिए तैयार हो जाइए। आज हम आपको हफ्तेभर के बाजार के उतार-चढ़ाव का रोलरकोस्टर घुमाएंगे, जहां हम देखेंगे कि सोलर इंडस्ट्रीज से लेकर हिंदुस्तान जिंक तक इस हफ्ते किन कंपनियों ने बाजार में तहलका मचाया।

सेबी रेगुलेशन्स

सेबी ने लिस्टेड संस्थाओं को महत्वपूर्ण प्राइस मूवमेंट के बाद बाजार की अफवाहों को वेरीफाई करने के लिए रेगुलेशन्स जारी किए हैं। अफवाह की पुष्टि के 24 घंटों के भीतर लेनदेन के लिए अन-अफेक्टेड कीमतों पर विचार किया जाएगा, जो शेयर की कीमतों पर इसके प्रभाव को छोड़कर है। यह फ्रेमवर्क 01 जून 2024 से टॉप 100 लिस्टेड संस्थाओं और 01 दिसंबर 2024 से अगली टॉप 150 पर लागू होगा।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 272 रुपये के इश्यू प्राइस पर 5.14% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। Awfis Space Solutions के IPO को 7.68 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा, कोटक एएमसी और एबीएसएल एएमसी ने कोटक निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड और एबीएसएल क्रिसिल आईबएक्स गिल्ट जून 2027 इंडेक्स फंड के लिए एनएफओ लॉन्च किया है। एनएफओ क्रमशः 31 मई और 4 जून को बंद हो जाता है।

इंडेक्स रिटर्न

निफ्टी 50 – 2.2%

निफ्टी नेक्स्ट 50 – 2.9%

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स – 2.0%

एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप – 0.9%

एसएंडपी बीएसई मिडकैप – 1.6%

नैस्डैक 100 – 1.4%

एसएंडपी 500 – 0.0%

म्यूचुअल फंड – बेहतर प्रदर्शन

* एचडीएफसी डिफेंस – 10.6%

* इनवेस्को इंडिया पीएसयू – 7.2%

* एबीएसएल सिल्वर ईटीएफ फोएफ – 7.1%

* एचएसबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर – 4.9%

* इनवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर – 4.4%

ईएलएसएस टैक्स सेविंग फंड्स

* श्रीराम ईएलएसएस टैक्स सेवर – 3.3%

* एनजे ईएलएसएस टैक्स सेवर स्कीम – 3.0%

* क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर – 3.0%

* एडलवाइस ईएलएसएस टैक्स सेवर – 2.5%

* एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर – 2.5%

म्यूचुअल फंड – मोस्ट वॉच्ड

* एक्सिस निफ्टी 50 इंडेक्स – 2.2%

* बंधन स्मॉल कैप – 0.0%

* एक्सिस स्मॉल कैप – 0.4%

* यूटीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स – 2.9%

* बंधन कोर इक्विटी – 1.7%

* टाटा मोटर्स – 2.6%

* इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन- 16.7%

* टाटा पावर कंपनी- 3.1%

* अडानी पावर – 10.4%

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top