घरेलू इक्विटी मार्केट बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50), दोनों ही आज अहम गैप अप के साथ खुले। इसके बाद मार्केट में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिकेटर India VIX आज 19 फीसदी से अधिक नरम हुआ और अब 10.21 पर आ गया। इंडिया वीआईएक्स की यह गिरावट मई 2019 के बाद की सबसे तेज गिरावट है। इस गिरावट के साथ यह नौ महीने के निचले स्तर पर आ गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी का 22,400-22,450 के रेजिस्टेंस लेवल के नजदीक पहुंचने और वीआईएक्स का नरम पड़ना नियर टर्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है। आमतौर पर मार्केट अगर रेजिस्टेंस के करीब है तो वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट का मतलब है कि वोलैटिलिटी बढ़ेगी।
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
निफ्टी के ऑप्शन चेन के मुताबिक 22400 स्ट्रैडल्स यानी 22400 के लेवल पर कॉल और पुट पोजिशन पर कई ओपन इंटेरेस्ट जुड़े। अभी यह स्ट्रैडल 205 रुपये पर है जिससे अप्रैल सीरीज की एक्सपायरी के 22200 और 22600 के रेंज का संकेत मिल रहा है। ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने सलाह दी है कि अभी 22400 के कॉल पोजिशन पर अधिक पोजिशन लिया जा रहा है तो इसमें नरमी आ सकती है और ऐसे में 22430 के ऊपर निफ्टी पहुंचता है तो ही निफ्टी में खरीदारी करें।
Mantri Finmart के फाउंडर अरुण कुमार मंत्री का कहना है कि इंडिया वीआईएक्स मौजूदा लेवल से धीरे-धीरे ऊपर चढ़ेगा क्योंकि अब चुनाव का दौर चल रहा है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर वोलैटिलिटी बढ़ेगी। अरुण का कहना है कि निफ्टी के रेजिस्टेंस लेवल के नजदीक पहुंचने और VIX के 10 की तरफ खिसककर आना नियर टर्म में मार्केट के लिए अच्छा संकेत नहीं है। ऐसे में उन्होंने ट्रेडर्स को शॉर्ट टर्म में अपनी पोजिशन हल्की करने की सलाह दी है और आने वाले कारोबारी दिनों के लिए अपने ओपन पोजिशन के लिए प्रॉपर तरीके से हेज करने की सलाह दी है।
Sensex-Nifty में आज कितना है उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स और निफ्टी में आज काफी उतार-चढ़ाव दिखा। निफ्टी की बात करें तो 22447.05 पर खुला था और इंट्रा-डे में यह 22447.55 पर पहुंचा था और 22355.85 के निचले स्तर तक आया था। वहीं सेंसेक्स की बात करें तो यह 74048.94 पर खुला था। इंट्रा-डे में यह 74059.89 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था और 73707.34 के निचले स्तर तक आया था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।