Stock Market Closing Bell: घरेलू मार्केट में आज काफी अफरा-तफरी रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इंट्रा-डे में एक फीसदी से अधिक फिसल गए थे। इंट्रा-डे हाई से सेंसेक्स ने 1242.8 प्वाइंट्स और निफ्टी 345.75 प्वाइंट्स टूट गया था। मार्केट की इस भगदड़ में आज निवेशकों के 93.8 हजार करोड़ रुपये से अधिक साफ हो गए। दिन के आखिरी में निफ्टी 212.55 प्वाइंट्स यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 21760.00 और सेंसेक्स 723.57 प्वाइंट्स यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 71428.43 पर बंद हुआ है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में आज 2 फीसदी से अधिक गिरावट रही तो निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज डेढ़ फीसदी से अधिक टूटा है तो निफ्टी ऑटो में भी एक फीसदी से अधिक गिरावट रही।
Sensex में 724 अंकों की भारी गिरावट, डूब गए निवेशकों के ₹93 हजार करोड़
By
Posted on