उद्योग/व्यापार

SBI vs HDFC vs Axis Vs Canera Vs ICICI: यहां जानें 5 बैंकों का लॉकर चार्ज, चेक करें डिटेल्स

SBI vs HDFC vs Axis Vs Canera Vs ICICI: यहां जानें 5 बैंकों का लॉकर चार्ज, चेक करें डिटेल्स

Bank Locker Charges: बैंक लॉकर की सर्विस कई बैंक देते हैं। कई लोग अपनी जरूरी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का फायदा उठाते हैं। इस लॉकर में लोग अपने जरूरी पेपर्स, गहने या अन्य कीमती सामान रखते हैं। बैंक लॉकर की सर्विस मुफ्त नहीं मिलती। इसके लिए आपको हर साल बैंक को लॉकर का किराया देना होता है। आइए जानते हैं 5 बैंकों में लॉकर चार्ज क्या हैं।

एसबीआई लॉकर चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर लेने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको लॉकर के किराए से लेकर उसे खोलने, बार-बार देखने तक कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं। यह चार्ज 1500 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक हो सकता है और इस पर आपको जीएसटी भी अलग से देना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 500-1000 रुपये का चार्ज भी देना होगा।

एचडीएफसी बैंक लॉकर चार्ज

अगर आप एचडीएफसी बैंक में लॉकर खोलते हैं तो आपको लॉकर के लिए 500 रुपये से 20,000 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है। यह शुल्क इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस एरिया में लॉकर ले रहे हैं और किस साइज का लॉकर ले रहे हैं।

केनरा बैंक लॉकर चार्ज

केनरा बैंक में आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी के साथ 400 रुपये का पेमेंट करना होगा। लॉकर का किराया 1000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक हो सकता है। यह चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस एरिया में लॉकर ले रहे हैं और किस साइज का लॉकर ले रहे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक लॉकर शुल्क

आईसीआईसीआई बैंक में लॉकर चार्ज 1200 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक है।

एक्सिस बैंक लॉकर चार्ज

अगर आप एक्सिस बैंक में लॉकर लेने की सोच रहे हैं तो आपको 1500 रुपये से लेकर करीब 14,256 रुपये तक लॉकर चार्ज देना पड़ सकता है।

Source link

Most Popular

To Top