उद्योग/व्यापार

SBI ने शुरू की खास स्कीम, जानें एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट की 7 अहम बातें, फायदे और इंटरेस्ट

SBI ने शुरू की खास स्कीम, जानें एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट की 7 अहम बातें, फायदे और इंटरेस्ट

SBI FD Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) शुरू की है। ये स्पेशल जमा योजना है जिसका मकसद एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट के लिए पैसा जुटाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए SBI ने स्पेशल ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट शुरू किया है। एसबीआई के अनुसार इस स्पेशल स्कीम का मकसद देश में ग्रीन एक्टिविटी और एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट के लिए फंड्स जुटाने की एक पहल है।

1. एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट: कौन कर सकता है अप्लाई?

एसबीआई की इस योजना में कोई भी भारतीय, एनआरआई, एनआरओ पैसा जुटा सकता है।

2. इतने दिनों क लिए होगा निवेश

एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) में तीन अलग-अलग टाइम पीरियड में निवेश किया जा सकता है। ये हैं 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन।

3. कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

यह योजना बैंक के ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से मिल रही है। एसबीआई ने कहा है कि इसे जल्द ही योनो और इंटरनेट बैंकिंग सर्विस जैसे डिजिटल चैनलों के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

4. एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) पर मिलने वाला ब्याज

नियमित एसबीआई एफडी जमा की तुलना में थोड़ा कम ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस पर सालाना 6.15% – 7.40% सालाना का ब्याज मिल रहा है।

5. लोन सर्विस

जमा राशि पर लोन और ओवरड्राफ्ट सर्विस मिल रही है।

TDS आयकर नियमों के अनुसार लागू होता है।

7. एसबीआई ने कहा कि सीनियर सिटीजन, कर्मचारी, कर्मचारी सीनियर सिटीजन योजना के तहत जनता के लिए लागू दर से अधिक ब्याज दरों के पात्र होंगे। हालाँकि, अतिरिक्त ब्याज का लाभ एनआरआई सीनियर सिटीजन/एनआरआई कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।

इंडिया इंक सीईओ सर्वे : 53% CEOs की राय, भारत जल्द ही बनेगा दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब

Source link

Most Popular

To Top