खेल

Sarfaraz Khan got first chance in team india test squad against england | IND vs ENG: खत्म हुआ इंतजार! सालों की मेहनत के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया घरेलू क्रिकेट का ‘डॉन ब्रैडमैन’

सरफराज खान टीम इंडिया...- India TV Hindi


सरफराज खान टीम इंडिया में शामिल

Sarfaraz Khan Included in Team India Squad: 9 साल भारतीय घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने के बाद आखिरकार युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। पिछले कुछ सालों में सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में अपनी एक अगल ही पहचान बना ली है। वह लगातार रन बना रहे हैं जिसका उन्हें अब फल भी मिल गया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले और मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान अब टीम इंडिया की जर्सी पहनने के काफी करीब आ गए हैं। 

टीम इंडिया में शामिल किए गए सरफराज खान

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 26 साल के सरफराज खान आईपीएल में खेल चुके हैं और अब उन्हें पहली बार भारतीय सीनियर टीम में जगह मिली है। सरफराज का घरेलू करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। 

सरफराज खान का घरेलू करियर 

सरफराज खान अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इन मैचों में सरफराज खान ने 11 अर्धशतकीय और 14 शतकीय पारियां खेली हैं। वह अभी तक 37 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं। इस मैचों में उन्होंने 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं। वहीं, 96 टी20 मैचों में उन्होंने 22.41 की औसत से 1188 रन बना चुके हैं। 

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का करियर 

पारी- 66


रन- 3912

औसत – 69.85

शतक – 14

अर्धशतक – 11

पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में जमकर चला बल्ला 

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के 2019/20 सीजन में 154.7 की औसत से 928 रन बनाए थे। इसके बाद 2021/22 के सीजन में सरफराज खान ने 122.8 की औसत से 982 रन बनाए थे। सरफराज ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। वहीं, 2022/23 के सीजन में सरफराज ने 92.6 की औसत से 556 रन बनाए थे। दूसरी ओर इस साल सरफराज ने इंडिया ए के लिए 52 की औसत से 186 रन बनाए हैं। 

पिछले तीन रणजी सीजन में सरफराज का प्रदर्शन 

  • रणजी 2019/20 में – 928 रन, 154.7 का औसत
  • रणजी 2021/22 में – 982 रन, 122.8 का औसत
  • रणजी 2022/23 में – 556 रन, 92.6 का औसत
  • इंडिया ए के लिए 2024 में – 186 रन, 52 का औसत

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच बदल गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया गया शामिल

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, दो स्टार खिलाड़ी इस वजह से अगले टेस्ट से बाहर

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top