उद्योग/व्यापार

Salaar vs PVR INOX: स्क्रीन्स को लेकर जारी धांधली से भड़का सलार टीम का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया BoycottPVRINOX

Salaar vs PVR INOX: स्क्रीन्स को लेकर जारी धांधली से भड़का सलार टीम का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया BoycottPVRINOX

थिएटर्स में सलार और डंकी की भिड़ंत को लेकर खबरें पहले से ही छाई हुई हैं। ऐसे में ये खबर भी सामने आई है कि डंकी टीम ने सिंगल स्क्रीन के ऑनर्स को सलार की जगह उनकी फिल्म को फेवर करने की डिमांड की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और अपडेट सामने आई है। हर तरफ Boycott PVRINOX ट्रेंड कर रहा है। सलार के साथ पक्षपात को लेकर फैंस काफी गुस्से में है। PVR-Inox  ने अपनी सभी सिंगल स्क्रीन्स पर सलार की जगह डंकी को जगह दी है। सूत्रों के मुताबिक नॉर्थ इंडिया में डंकी के क्रेज को देखते हुए PVR-Inox में डंकी ही डंकी छाई हुई है।

सूत्रों के मुताबिक खुद शाहरुख खान ने बीती रात अजय बिजली को संपर्क किया और सलार की जगह डंकी को ज्यादा फेवर करने की हिदायत भी दी। PVR-Inox ने सलार और डंकी को एक समान स्पेस देने का वादा किया था। लेकिन रातों रात फैसला बदल देने से फैंस और सलार मेकर्स काफी गुस्से में है। 22 दिसंबर को सलार और डंकी की आपस में भिड़ंत होगी। टीवी रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन ने भी इस पर अपडेट दी और एक्स पर पोस्ट शेयर की है।

Source link

Most Popular

To Top