RVNL Share : पब्लिक सेक्टर की रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की ऑर्डर बुक 65,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसमें से 50 फीसदी रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। कंपनी ने आज 18 फरवरी को जानकारी दी है। बीते शुक्रवार को RVNL के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 251.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका 52-वीक हाई 345.60 रुपये और 52-वीक लो 56.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 52,459.11 करोड़ रुपये है।
क्या है RVNL का प्लान
कंपनी मैनेजमेंट ने निवेशक कॉल में कहा कि आरवीएनएल अब मध्य एशिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ पश्चिमी एशिया जैसे विदेशी बाजारों में नए प्रोजेक्ट्स की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी मैनेजमेंट के अधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में कहा, “हमारे पास अब करीब 65,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। इनमें से 50 फीसदी रेलवे से जुड़े ऑर्डर हैं। शेष 50 फीसदी ऑर्डर हमें बाजार से मिले हैं। आने वाले समय में हमारी ऑर्डर बुक करीब 75,000 करोड़ रुपये होगी।”
वंदे भारत ट्रेन के लिए 9000 करोड़ का ऑर्डर
अधिकारियों ने बताया कि कुल ऑर्डर बुक में वंदे भारत ट्रेन की हिस्सेदारी लगभग 9000 करोड़ रुपये है। वहीं 7000 करोड़ रुपये के ऑर्डर कई मेट्रो प्रोजेक्ट्स से संबंधित हैं। इसके अलावा कंपनी को इलेक्ट्रिफिकेशन और ट्रांसमिशन लाइन से संबंधित ऑर्डर भी मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि आरवीएनएल अन्य क्षेत्रों में भी डायवर्सिफिकेशन कर रही है और उसकी विदेशी प्रोजेक्ट्स पर नजर है। रेल मंत्रालय के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड रेल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर से संबंधित प्रोजेक्ट्स के विकास, फाइनेंसिंग और इंप्लीमेंटेशन का काम करती है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 102 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 280 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 675 फीसदी का मुनाफा हुआ है।