RVNL Share : पब्लिक सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 543 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह ऑर्डर मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मिला है। इस ऑर्डर के तहत एक एलिवेटेड वायाडक्ट (viaduct), 5 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का डिजाइन और कंस्ट्रक्शन किया जाना है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह ऑर्डर लगभग 3 वर्षों में एग्जीक्यूट होने की उम्मीद है। बीते गुरुवार को RVNL के शेयर 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 238 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
RVNL को हिमाचल प्रदेश सरकार से भी मिला है ऑर्डर
कंपनी के लिए यह लगातार दूसरा ऑर्डर है। RVNL को हिमाचल प्रदेश के साउथ जोन में डिस्ट्रीब्यूशन इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEBL) से ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 888.56 करोड़ रुपये है और इसे 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।
हाल ही में अपने इनवेस्टर कॉल में कंपनी ने कहा कि उसके पास लगभग 65,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है। कुल ऑर्डर बुक में वंदे भारत ट्रेनों के लिए करीब 9,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। इसमें कई मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 7,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी शामिल है।
RVNL को विदेशों में भी ऑर्डर की तलाश
इतना ही नहीं, RVNL ने इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रांसमिशन लाइनों और अन्य एरिया में प्रोजेक्ट हासिल की हैं। कंपनी सक्रिय रूप से कई क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन ला रही है और विदेशों में प्रोजेक्ट्स के लिए अवसर तलाश रही है। RVNL पहले ही किर्गिस्तान में चार प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता कर चुकी है। इसके अलावा, कंपनी ने बालेकेची और कारा कैच लाइन के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) जमा कर दी है।
मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है RVNL का शेयर
रेल मंत्रालय के तहत RVNL, रेल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर से संबंधित प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट, फाइनेंसिंग और इंप्लीमेंटेशन में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 49,623 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 345 रुपये और 52 वीक लो 60.30 रुपये है।
पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 30 परसेंट की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 256 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 1615 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा कराया है।