Rail Vikas Nigam Q3 Result: रेल विकास निगम (RVNL) ने अपने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए नतीजे पेश कर दिए हैं। इसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर-2023 (Q3FY24) की समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का तीसरी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 358.6 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी गिरावट देखने को मिली है।
रेवेन्यू में गिरावट
कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.4 प्रतिशत घटकर 4,689.3 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य परिचालनों से आय में 16.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 327.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी से RVNL को गिरावट को कम करने में मदद मिली। सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 394.4 करोड़ रुपये से 9.1 प्रतिशत गिर गया।
गिरती आय पर चिंता
RVNL के परिचालन से रेवेन्यू में तिमाही-दर-तिमाही 4.6 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि यह Q2FY24 के दौरान 4,914.32 करोड़ रुपये रहा। RVNL ने लगातार तीन तिमाहियों से अपनी आय में लगातार गिरावट देखी है। Q4FY23 के दौरान कंपनी का राजस्व 5,719.9 करोड़ रुपये से गिर गया है। पिछली तिमाही में विश्लेषकों ने कंपनी की गिरती आय पर चिंता जताई थी। 8 फरवरी को आरवीएनएल के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिला है।
शेयर में तेजी
वहीं एनएसई पर 8 फरवरी 2024 को RVNL का शेयर 280.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने में ही कंपनी के शेयर की कीमत 120 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। वहीं एक साल का रिटर्न देखा जाए तो कंपनी ने 287 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।