Rupali Ganguly joins BJP: मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं। ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं। चर्चित टीवी शो ‘अनुपमा’ ने रुपाली गांगुली को छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है। इस सीरियल में रुपाली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं। खबरों की मानें तो रुपाली को बीजेपी लोकसभा का टिकट दे सकती है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा, “जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं।… मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।”
एक्ट्रेस विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली मुख्यालय में राजनीतिक पार्टी में शामिल होने वाली एक्ट्रेस का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बीजेपी की तारीफ करती नजर आ रही हैं।
‘अनुपमा’ के अलावा ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे मशहूर सीरियल्स में काम करने वाली रूपाली का बीजेपी नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर और पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि एक्ट्रेस ने ऐसे समय राजनीति में एंट्री की हैं, जब देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी आज बनासकांठा और साबरकांठा में करेंगे जनसभा, अजमेर में फिर से होगी वोटिंग
कोरोना महामारी के बीच 2020 में शुरू हुई ‘अनुपमा’ ने TRP के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। उस दौरान इस सीरियल को सबसे ज्यादा देखा गया। अभी भी ये दर्शकों का ‘सबसे चहेता’ शो बना हुआ है। इस शो की वजह से रुपाली गांगुली अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।