RRP Electronics : पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के निवेश वाली कंपनी आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स (RRP Electronics) ने महाराष्ट्र में सेमीकंडक्टर फैसिलिटी में निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज मंगलवार को कहा कि वह चिप फैसिलिटी में 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बताया कि यह निवेश अगले पांच साल में किया जाएगा। हालांकि, कुल निवेश में तेंदुलकर या अन्य शेयरधारकों के योगदान का कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है।
कंपनी का बयान
बयान में कहा गया है कि 23 मार्च को नवी मुंबई के सैटेलाइट शहर में 25,000 वर्ग फुट की फैसिलिटी का अनावरण तेंदुलकर, रिटायर्ड परमाणु भौतिक विज्ञानी अनिल काकोडकर और कंपनी के फाउंडर, चेयरमैन, प्रमोटर और चीफ एग्जीक्यूटिव राजेंद्र चोदानकर की मौजूदगी में किया गया था।
बयान में कहा गया है कि यह एक आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) फैसिलिटी है और एक कंप्रिहेंसिव रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने और मल्टी-लाइन OSAT और एक फैब फाउंड्री को शामिल करने वाला एक एक्सपेंडेड सेटअप स्थापित करने की योजना है।
कंपनी ने आगे कहा, “इनोवेशन की जर्नी पर निकलते हुए आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आगामी पांच सालों में 5,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश का वादा किया है, साथ ही दूसरे चरण के लिए भी उतनी ही दृढ़ता और प्रतिबद्धता रखी गई है।’’
इसमें कहा गया है कि वेंचर को बढ़ाने के लिए सरकारी सब्सिडी का भी उपयोग किया जाएगा, जो ऑटोमोटिव, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रियल मार्केट्स जैसे सेक्टर्स को सर्विस प्रदान करेगा। चोडनकर ने इसे महाराष्ट्र की लीडिंद सेमीकंडक्टर फैसिलिटी कहा और कहा कि तेंदुलकर कंपनी में एक “स्ट्रेटेडिक इनवेस्टर” हैं।
तेंदुलकर ने क्या कहा?
तेंदुलकर के हवाले से बयान में कहा गया, “हम आज रोमांचक समय में रह रहे हैं, जब भारत ऐसे उद्योगों का निर्माण कर रहा है जो भविष्य में दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। मैं उन प्रौद्योगिकियों और उद्यमियों का समर्थन करके खुश हूं जो इस कहानी का हिस्सा हैं।’’ सेमीकंडक्टर सेक्टर को कैपिटल इंटेंसिव कहा जाता है और हाल के दिनों में कई कंपनियों ने ऐसी पहल में निवेश की घोषणा की है।