RK Swamy IPO: इंटिग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी, आरके स्वामी का इनीशियल पब्लिक ऑफर 4 मार्च से बोली के लिए खुलेगा। निवेशकों को 6 मार्च तक इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए मौका मिलेगा। कंपनी ने आईपीओ खुलने से ही पहले एंकर निवेशकों से 187.22 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू शुक्रवार 1 मार्च को बोली के लिए खुला था। कंपनी अपने आईपीओ से कुल 424 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।
इश्यू खुलने से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 20 प्रतिशत या 55 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को फिलहाल इस शेयर के 20 प्रतिशत बढ़त के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है। हालांकि यह भी ध्यान रखना चाहिए ग्रे मार्केट की स्थिति कभी भी बदल सकती है।
दरअसल, ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने से पहले शेयरों में कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नजर रखते हैं। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि किसी भी आईपीओ के बारे में ठोस राय बनाने के लिए निवेशकों को ग्रे मार्केट प्रीमियम की ओर नहीं देखना चाहिए। असलियत में कंपनी की वित्तीय सेहत ही उसके सही तस्वीर बताती है।
RK Swamy IPO: साइज और प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 270 से 288 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। ऊपरी भाव पर कंपनी अपने आईपीओ से करीब 423 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। वहीं इसका कुल मार्केट कैप इस भाव पर करीब 1,450 करोड़ रुपये आंका गया है।
आरके स्वामी के आईपीओ के लिए निवेश लॉट साइज के हिसाब से बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में कंपनी के 50 शेयर होंगे। रिटेल निवेशक न्यूनतम 1 और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।
IPO से जुड़ी डिटेल्स
कंपनी अपने आईपीओ में 173 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी। वहीं बाकी 250.56 करोड़ रुपये के शेयर (87 लाख शेयर) को कंपनी के प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इसमें प्रमोटर श्रीनिवासन के स्वामी 17.88 लाख शेयर, और नरसिम्हन कृष्णास्वामी 17.88 लाख शेयर, निवेशक इवान्स्टन पायनियर फंड LP 44.45 लाख शेयर और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स LLP 6.78 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।
प्रमोटरों के पास आरके स्वामी में 84.44% शेयर हैं। वहीं बाकी 15.56% हिस्सेदारी इवान्स्टन पायनियर फंड एलपी और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी के पास हैं। प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स LLP इस आईपीओ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से निकल जाएगी।
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि में 54 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा, ₹10.98 करोड़ का इस्तेमाल DVCP स्टूडियो लगाने, ₹33.34 करोड़ का इस्तेमाल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए, और ₹21.74 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी के नए सीईसी और सीएटीआई की स्थापना के लिए किया जाएगा।
रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा आरक्षित
RK Swamy ने बताया कि उसके आईपीओ का करीब 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रहेगा। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा अलग रखा जाएहा। रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ में 10% हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं कंपनी के कर्मचारियों के लिए करीब 7.50 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित रखे गए हैं और उन्हें यह शेयर बाकी निवेशकों के मुकाबले 27 रुपये कम भाव पर मिलेंगे।
शेयरों का आवंटन 7 मार्च को किया जाएगा और शेयरों को डिपॉजिटरी खातों में क्रेडिट 11 तारीख को किया जाएगा। स्टॉक 12 मार्च को बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Multibagger: 50 रुपये का शेयर ₹480 पर पहुंचा, एक्सपर्ट्स ने कहा- “अभी भी खरीदारी का शानदार मौका”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।