उद्योग/व्यापार

RBZ Jewellers IPO : रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, अंतिम दिन तक 16.49 गुना भरा इश्यू

RBZ Jewellers IPO : रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, अंतिम दिन तक 16.49 गुना भरा इश्यू

RBZ Jewellers IPO : एंटीक ब्राइडल गोल्ड ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी RBZ Jewellers के आईपीओ को आज अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन अब तक यह इश्यू 16.49 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 12.95 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 79 लाख शेयर हैं। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी रिटेल निवेशकों ने दिखाई है। कंपनी आईपीओ के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। हालांकि, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर रिस्पॉन्स ठंडा दिख रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 21 दिसंबर को यह फ्लैट कारोबार कर रहा है।

अलग-अलग कैटेगरी का हाल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 13.43 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 9.20 गुना

खुदरा निवेशक- 23.96 गुना

टोटल- 16.49 गुना

(सोर्स- BSE, 21 Dec 2023 | 04:27:00 PM)

RBZ Jewellers IPO की डिटेल्स

आरबीजेड के 100 करोड़ रुपये के आईपीओ में 21 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 95-100 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है और खुदरा निवेशक 150 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर लिस्टिंग के लिए 27 दिसंबर का दिन फिक्स है। शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है। इश्यू का बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत 1 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों को जारी कर जो पैसे कंपनी को मिलेंगे, उसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

कंपनी के बारे में

2008 में बनी आरबीजेड ज्वैलर्स एंटीक डिजाइन के गोल्ड ज्वेलरी बनाती है। इसका होलसेल कारोबार देश के 19 राज्यों और 72 शहरों में फैला हुआ है। इसके अलावा यह Harit Zaveri’ ब्रांड नाम से अपना रिटेल शोरूम भी चलाती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट गुजरात में स्थित है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 9.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 14.41 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 22.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source link

Most Popular

To Top