RBSE 12th Result 2024-Date and Time Announced: राजस्थान बोर्ड के 12वीं के नतीजों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। आज दोपहर 12.15 मिनट पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी हो रहा है। आज से करीब 45 दिन पहले 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हॉल में यह रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। और करीब 45 दिनों के बाद नतीजे जारी हो रहे हैं। इन परीक्षाओं को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच रिजल्ट तैयार किया गया और अब सोमवार को 45 दिन बाद इसका परिणाम जारी होगा।
आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स को मिलाकर कुल 8,66,270 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। लंबे समय से बच्चे और अभिभावक नतीजों का इंतजार कर रहे थे और जिनका इंतजार आज दोपहर 12.15 पर खत्म हो जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पहला मौका होगा जब साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है।
RBSE 12th Result 2024: ऐसे चेक करें सकते हैं रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड परिणाम 2024: 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in लिंक पर क्लिक करें।
होम पेज पर दिये 12 बोर्ड परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी – अपनी स्ट्रीम जैसे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स चुनें
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट कर दें।
RBSE 12th Result 2023: कैसे रहे थे पास पर्सेंटेज
2023 की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 97.39 रहा तो वही कॉमर्स का 98.01 और आर्ट्स का रिजल्ट 92.35 रहा था। जिसे इस साल और बेहतर करने की बात कही जा रही है। वही दसवीं के रिजल्ट को लेकर भी बोर्ड प्रशासन ने अपनी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है और अगले सप्ताह में यह रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है।