RBL bank share price : आज RBL बैंक बाजार के फोकस में बना रहा । दरअसल सूत्रों से पता चला है कि नए क्रेडिट कार्ड को लेकर RBL बैंक बजाज फाइनेंस पर निर्भरता घटाने पर विचार कर रहा है। बैंक का क्रेडिट कार्ड कारोबार विस्तार पर फोकस है। क्रेडिट कार्ड के लिए अन्य NBFCs की खोज जारी। बैंक दूसरे NBFC पार्टनर्स को गंभीरता से खोज रहा है। हालांकि RBL बैंक ने CNBC-TV18 की इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
क्रेडिट/डेबिट कार्ड के नए नियम
7 मार्च को RBI ने नए दिशा निर्देश जारी किए थे। इसके तहत क्रेडिट/डेबिट कार्ड जारी करने के तरीकों में फेरबदल किया गया था। अब को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च के लिए मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। नए नियमों के तहत इसके लिए रजिस्ट्रर्ड बैंक और NBFC को मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
NBFCs पर मॉर्गन स्टैनली
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि RBI का फैसला NBFCs के लिए पॉजिटिव है। बडे बैंक NBFCs से कार्ड जारी करने पर करार कर सकेंगे। अब वे बिना मंजूरी के NBFCs से करार कर सकेंगे। RBL-बजाज फाइनेंस करार को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। RBI ने RBL-बजाज फाइनेंस के करार बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। आगे एक्सटेंशन के लिए RBI मंजूरी जरूरी नहीं लेनी होगी। ये एक बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर शेयर आरबीएल बैंक का शेयर 7.35 अंक यानी 2.87 फीसदी की बढ़त के साथ 248.55 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 256.95 रुपए और दिन का लो 247.30 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 7,010,505 शेयर के आसपास रहा। बैंक का मार्केट कैप 15,032 रुपए है।
एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 4.37 फीसदी गिरा है। जबकि पिछले तीन महीने में ये शेयर 10.17 फीसदी भागा है। इस साल अब तक ये शेयर 11.01 फीसदी टूटा है। जबकि 1 साल में ये शेयर 60.46 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में इस शेयर में 2.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।