Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के मंदिर में प्राण—प्रतिष्ठा (Ram Mandir Prana Pratishtha) की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “प्राण—प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।”
उन्होंने कहा, ”प्राण—प्रतिष्ठा के बाद आरती करो, आस—पड़ोस के बाजारों में, मुहल्लों में भगवान का प्रसाद वितरण करो और सायंकाल सूर्यास्त के पश्चात दीपक जलाओ। ऐसा ही निवेदन आग्रह प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी ने अयोध्या से सारे संसार का आह्वान करते हुए किया है।”
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी। इसे लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर 2019 को राम जन्म भूमि—बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने के आदेश दिये थे। इसके निर्माण के लिये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया था।
84 सेकंड का होगा मुहूर्त
दरअसल राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए केवल 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त होगा। इसी मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का अभिषेक करेंगे। रामलला का अभिषेक मेष लग्न और अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा। ये अद्भुत मुहूर्त काशी के सांगवेद विद्यालय के प्राचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है। काशी, जिसे समस्त विद्याओं की राजधानी और विद्वानों की भूमि कहा जाता है। उसी जमीं से रामलला के अभिषेक का मुहूर्त निकला है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मेष लग्न और वृश्चिक नवांश में होनी है। मेष लग्न में बृहस्पति है और पंचम, सप्तम और नवम भाव पर पूर्ण दृष्टि है। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की मानें तो उन्हें इस मुहूर्त को तय करने में करीब एक हफ्ते का समय लगा।
आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के मुताबिक, 22 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुभ लग्न प्रारंभ होगा। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बाद 84 सेकेंड के शुभ मुहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा के प्रभानमंत्री मोदी रामलला का अभिषेक करेंगे।