Ram Mandir Iauguration: अयोध्या (Ayodhya) के राम लला मंदिर (Ram Mandir) में कालीन (Carpet) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से आएंगे। भदोही (Bhadohi) जिला प्रशासन ने अयोध्या जिला प्रशासन से बात करके कालीन उपलब्ध कराने की पहल की है। सबसे खास बात ये है कि इन कालीनों के जेल (Jail) में कई कैदी अपने हाथों से तैयार कर रहे हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दौरान राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश की गई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, भदोही के डीएम गौरांग राठी ने कहा, “जिला प्रशासन अयोध्या से संपर्क करके भदोही की ज्ञानपुर जेल में कालीन का निर्माण पिछले एक साल से हो रहा है। जेल की तरफ से कुछ वॉल हैंगिंग, कुछ कालीन कुछ उद्यमियों की तरफ से भी कारपेट भेट स्वरूप जिला प्रशासन को दिए जाएंगे। उनका फिर जिला प्रशासन मंदिर में अलग-अलग जगहों में और कार्यलायों में इस्तेमाल करेगा। जो रामभूमि कंस्ट्रक्शन और निर्माण से संबंधित कार्यालय और संस्थान है।”
खास बात ये है कि भदोही की ज्ञानपुर जेल में कई कैदी साल भर से ज्यादा समय से कालीन बना रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक उनके बनाए राम मंदिर में फर्श और दीवारों पर लटकाए जाएंगे।
डीएम गौरांग राठी ने आगे बताया कि अभी दो तरह के निर्माण किए जाएंगे। पहला, वॉल हैंगिंग का होगा। जिसमें तीन बाइ चार, पांच बाइ तीन, इस तरह के साइज के वॉल हैंगिंग होगी। इनको फ्रेम करके उसमें सुसंगत चित्र को डाला जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, “दूसरा निर्माण कारपेट का होगा। जो कारपेट वहां के वास्तुशिल्प, जो वहां पर निर्माण हो रहा है, उसके अनुसार डिटेलिंग करके फिर मंदिर निर्माण में जहां-जहां जरूरत है, कारपेट की, वहां पर भी दिया जाएगा।”
भदोही जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि भदोही के कालीन दुनिया भर में मशहूर हैं। ये नई दिल्ली में बने नए संसद भवन की भी शोभा बढ़ा रहा है।