कम से कम चार लोगों की राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गयी। प्रदेश के बूंदी जिले के हिंडोली थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह अजमेर के ब्यावर से एक परिवार के नौ सदस्यों को लेकर आ रहा एक पिकअप वाहन सुबह करीब साढ़े छह बजे बसोली मोड़ पर पलट गया।
कोटा (राजस्थान) । राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। प्रदेश के बूंदी जिले के हिंडोली थाने के थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि रविवार सुबह अजमेर के ब्यावर से एक परिवार के नौ सदस्यों को लेकर आ रहा एक पिकअप वाहन सुबह करीब साढ़े छह बजे बसोली मोड़ पर पलट गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई और परिवार के सात अन्य सदस्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि मृत व्यक्तियों की पहचान मांगीलाल (45) और लालीबाई (45) के रूप में हुई है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि एक अन्य घटना में, शनिवार शाम को कोटा जिले में दारा रेलवे के पास एनएच-52 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार चाचा भतीजे की मौत हो गयी। मोदक पुलिस थाने के थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान कुदायला गांव निवासी योगेश (14) और उसके चाचा रामकुमार सुथार (48) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़