Rajasthan CM Swearing-in Ceremony: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली। भजनलाल शर्मा के अलावा दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेम चंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद थे।
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित करीब 11 राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब एक दर्जन केंद्र के मंत्री दिखाई दिए। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। जयपुर में भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी पहुंचे थे।
समारोह के मद्देनजर राजधानी के मुख्य मार्गों और एंट्री गेट को सजाया गया था। इनमें बीजेपी के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई थी, जिसमें भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था।
पार्टी की ओर से विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री तथा वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था, जहां अब 5 जनवरी को मतदान होगा।
कौन हैं भजनलाल?
पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं। शर्मा से पहले राजस्थान में ब्राह्मण समुदाय से आने वाले आखिरी मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी थे। शर्मा ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। शर्मा बाद में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले। पार्टी की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया।
ये भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न से परेशान महिला जज की ‘इच्छामृत्यु’ की मांग वाली चिट्ठी वायरल, CJI ने इलाहाबाद HC से मांगी रिपोर्ट
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायक दल के नेता के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है। 56 वर्षीय शर्मा ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं। वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे।