उद्योग/व्यापार

Railway Stocks: बजट से पहले इन 6 रेलवे शेयरों में तूफानी तेजी, बना नया हाई, पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल

Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 19 जनवरी को तूफानी तेजी देखी गई। अधिकतर कंपनियों ने दिन के कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। इनमें से अधिकतर भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियां है। रेल विकास निगल लिमिटेड (RVNL) का शेयर 20% उछलकर अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में कारोबार के दौरान कई ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसने इससे अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। कंपनी के शेयर एनएसई पर 20% बढ़कर 292.3 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो इसका नया उच्चतम स्तर है।

IRFC के शेयरों में करीब 10% की जोरदार तेजी आई और ये 160.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। सिर्फ 1 जनवरी से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 60% की जबरदस्त तेजी आई है।

वहीं इरकॉन इंटरेशनल का शेयर एनएसई पर करीब 11.6% बढ़कर 227.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान इसने 230.85 रुपये का अपना नया उच्चतम स्तर छुआ। 2024 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 30.45 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर उद्घाटन: 22 जनवरी को शेयर बाजार रहेगा बंद, अब शनिवार को पूरे दिन होगा कारोबार

बाकी रेलवे स्टॉक्स की बात करें तो इनमें शुक्रवार 6 से 9 फीसदी के बीच तेजी आई। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर एनएसई पर 8.20% बढ़कर 94.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान इसने 95.90 रुपये का अपना नया उच्चतम स्तर छुआ।

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) के शेयर एनएसई पर 6.56% बढ़कर 386.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान इसने 395.90 रुपये का अपना नया उच्चतम स्तर छुआ।

टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) के शेयर एनएसई पर 8.17% बढ़कर 203.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान इसने 204.20 रुपये का अपना नया उच्चतम स्तर छुआ।

Source link

Most Popular

To Top