Indian Railway ALP Recruitment 2024: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी, जो 19 फरवरी 2024 तक चलेगी। इस दौरान अप्लाई करने के इच्छूक उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इस बीच रेलवे मंत्रालय ने इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट का ऐलान किया है। इसके तहत, अब 33 साल तक के अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से देश भर में स्थित विभिन्न जोन में कुल 5,696 पदों पर भर्तियां होनी हैं। अधिकारी जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in. पर विजिट कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2024 से जारी है।
पहले इन पदों के लिए सिर्फ 30 साल तक की ही आयु सीमा वाले कैंडिडेट्स अप्लाई करने के पात्र थे, लेकिन अब आयु सीमा में 3 साल की छूट का ऐलान किया गया है। इस घोषणा के बाद अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष हो गई है। यानी अब 33 साल से कम वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
19 फरवरी, 2024 तक उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से देश भर में स्थित विभिन्न जोन में कुल 5,696 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे में हर साल होंगी भर्तियां, 1.50 लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी – अश्विनी वैष्णव
रेलवे ALP भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 500 रुपये देने होंगे। वहीं, SC-ST, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, EBC और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 250 रुपये है। चयन प्रक्रिया चार फेज में पूरी होने की संभावना है, जिनमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, सेकेंड स्टेज सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जैसे-जैसे रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा, कर्मचारियों की भर्ती बढ़ती रहेगी।