उद्योग/व्यापार

Q3 Result: त्योहारी सीजन का मिला फायदा, Hero MotoCorp का मुनाफा 51% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान

Hero MotoCorp Q3 Result: ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना तिमाही परिणाम पेश कर दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 की 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 51 प्रतिशत बढ़ा है और यह 1,073.38 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का नेट प्रॉफिट 711.06 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड और 25 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

ऑल टाइम हाई पर शेयर

वहीं 9 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी के स्टॉक ने आज अपना ऑल टाइम हाई भी लगाया। एनएसई पर कंपनी का ऑल टाइम हाई 4924 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2246 रुपये रहा है। शुक्रवार को शेयर 4905 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

रेवेन्यू बढ़ा

Hero MotoCorp का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कारोबार 21 प्रतिशत बढ़कर 9,723.73 करोड़ रुपये हो गया। Q3FY23 में कंपनी ने 8,030.98 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही की वित्तीय स्थिति विश्लेषकों की अपेक्षाओं से अधिक रही। छह ब्रोकरेज फर्मों के औसत अनुमान के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प का नेट प्रॉफिट 47.39 प्रतिशत बढ़कर 1,048 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी। विश्लेषकों के समान अनुमान के अनुसार परिचालन से इसका रेवेन्यू सालाना 21.1 प्रतिशत बढ़कर 9,728 रुपये होने की उम्मीद थी।

प्रीमियम सेगमेंट में सफलता

हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा कि प्रीमियम सेगमेंट में हमारे हालिया लॉन्च को शुरुआती सफलता मिली है और हम अपने ऊपरी प्रीमियम मॉडलों की क्षमता बढ़ा रहे हैं। सरकार ने अपने हालिया अंतरिम बजट में राजकोषीय समझदारी सुनिश्चित करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिया है, जिससे एक अनुकूल व्यापार और आर्थिक माहौल तैयार हुआ है, जो उच्च विकास और रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करेगा।

त्योहारी सीजन से मिला फायदा

EBITDA से पहले तिमाही आय में 47.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,362 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। मार्जिन के मोर्चे पर, EBITDA 2.5 प्रतिशत या 250 आधार अंक बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 11.5 प्रतिशत था। त्योहारी सीज़न, जो आम तौर पर सितंबर में शुरू होता है, पिछले साल अक्टूबर-नवंबर तक चला, जिससे इस तिमाही में हीरो की कुल घरेलू बिक्री 17 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 1.4 मिलियन यूनिट हो गई। कंपनी को अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों, जैसे कि हार्ले डेविडसन X440, की मांग से भी लाभ हुआ, जिसे वह अमेरिकी बाइक निर्माता के साथ साझेदारी के तहत बनाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top