उद्योग/व्यापार

Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, HDFC Bank का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, HDFC Bank का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

Top F&O Calls:  सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में सिंजीन, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस, चोला इनवेस्टमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं मेट्रोपोलिस हेल्थ, कोफोर्ज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, ओएनजीसी, एचडीएफसी एएमसी और कॉनकोर में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एक्साइड, जी एंटरटेनमेंट, हिंदुस्तान कॉपर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और नालको के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22200, 22300 और 22400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22200, 22100 और 22000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47500, 47600 और 47700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 47400, 47300 और 47200 के स्तर पर नजर आये।

ईरान-इजरायल संकट से लगातार तीसरे दिन बाजार पर दबाव, कमाई के लिए बाजार के दिग्गजों इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Persistent Systems 3900 के स्ट्राइक की पुट : खरीदें – 144 रुपये, टारगेट – 250/300 रुपये, स्टॉपलॉस – 80 रुपये

Tata Communication Future : बेचें – 1873 रुपये, टारगेट – 1840 से 1800 रुपये, स्टॉपलॉस – 1920 रुपये

Ipca Labs में 1350 के स्ट्राइक की कॉल : खरीदें – 29 रुपये, टारगेट – 44/48 रुपये, स्टॉपलॉस – 20 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः HDFC Bank

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि उन्होंने HDFC Bank पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि HDFC Bank की अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1520 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिल्पा राउत ने कहा कि इसमें 18 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 26/31/35 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Most Popular

To Top