Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2023-24 के लिए अपने मुनाफे के अनुमान में इजाफा किया है। पब्लिक सेक्टर बैंक ने इसे बढ़ाकर 7000-7500 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा किया है। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इससे पहले कहा था कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 6000 करोड़ रुपये रह सकता है। पीएनबी का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 253 फीसदी बढ़ा है। इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में बैंक का मुनाफा 5230 करोड़ रुपये को पार कर गया।
PNB के MD और CEO का बयान
PNB के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अतुल कुमार गोयल ने कहा कि बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने मुनाफे के अनुमान को 6,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7,000-7,500 करोड़ रुपये कर दिया है। संशोधित पूर्वानुमान के मुताबिक चौथी तिमाही का मुनाफा 2,000 करोड़ रुपये से अधिक रह सकता है।
कैसे रहे तीसरी तिमाही के नतीजे
अक्टूबर दिसंबर तिमाही में पीएनबी का नेट प्रॉफिट 253 फीसदी बढ़कर 2,222.8 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का ग्रॉस NPA 6.24 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 9.76 फीसदी से कम है। दूसरी ओर, तिमाही में नेट NPA सालाना आधार पर 3.30 फीसदी से सुधार के साथ 0.96 फीसदी हो गया।
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 12.13 फीसदी बढ़कर 10,293 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6,331 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 10.75 फीसदी बढ़ा है। पीएनबी क्रेडिट कॉस्ट वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 61 बीपीएस बढ़कर 1.26 फीसदी हो गई, जो वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 1.87 फीसदी थी।