राजनीति

PM Modi ने Varanasi में रोड शो के दौरान रुकवाया अपना काफिला, एंबुलेंस को निकलने के लिए दी जगह

PM Modi ने Varanasi में रोड शो के दौरान रुकवाया अपना काफिला, एंबुलेंस को निकलने के लिए दी जगह

Modi ambulance

ANI Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान वाराणसी में उन्होंने रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान वाराणसी में उन्होंने रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। अपनी इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19000 करोड रुपए से अधिक की 37 परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। नमो घाट से काशी तमिल समागम 2.0 का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री करने वाले है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नेरंद्र का काफिला जिस दौरान वाराणसी के एक रास्ते से होकर गुजर रहा था, इस दौरान एक एंबुलेंस उसे रास्ते से होकर गुजरी। एंबुलेंस को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला कुछ समय के लिए रुकवा दिया ताकि एंबुलेंस को आगे जाने का रास्ता मिल सके। प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत में खड़े थे। काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की। 

बता दें कि लाल बहादुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिंट हाउस कटिंग मेमोरियल के बीच अतुलानंद चौराहे, मिंट हाउस सहित जगह-जगह बनाए गये स्वागत प्वाइंट पर बीजेपी कार्यकर्ता और काशी की जनता ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर पीए का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कन्याकुमारी से वाराणसी तक की एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेना हैं। प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसे कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी वो वार्ता करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान एक भारतीय श्रेष्ठ भारत के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप प्रधानमंत्री नमो घाट पर काशी तमिल समागम 2023 का उद्घाटन भी करने वाले हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब सवा तीन बजे विशेष विमान ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला हवाई अड्डे से कटिंग मेमोरियल मैदान के लिये रवाना हुआ। इस दौरान मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने उनके नारे लगाये। 

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top