Layoffs in Pixar Animation Studios: डिज्नी की एनिमेशन कंपनी पिक्सर एनिमेशन स्टूडियोज, लगभग 14% कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से यह बात कही गई है। इस छंटनी से पिक्सर में लगभग 175 लोग प्रभावित होंगे। पिक्सर एनिमेशन स्टूडियोज ने ओरिजिनल सीरीज का प्रोडक्शन बढ़ा दिया था क्योंकि वॉल्ट डिज्नी के पूर्व सीईओ बॉब चैपेक ने कंपनी की हर क्रिएटिव यूनिट को डिज्नी+ के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट तैयार करने के लिए प्रेरित किया था।
नए सीईओ Bob Iger ने डिज्नी+ को प्रॉफिटेबिलिटी तक पहुंचाने के लिए ओरिजिनल स्ट्रीमिंग कंटेंट पर खर्च कम कर दिया है। पिक्सर अपना ध्यान फिर से विशेष रूप से फीचर फिल्मों पर केंद्रित करेगी, जो डिज्नी+ के माध्यम से घरों में उपलब्ध होने से पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी। एक को-एड सॉफ्टबॉल टीम के बारे में सिंगल ओरिजिनल सीरीज, “विन ऑर लूज” इस वर्ष डिज्नी+ पर प्रदर्शित होगी।