पीलीभीत नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर एक व्यक्ति और उसके भतीजे पर हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गये। पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि राम अवतार अपने भतीजे बादशाह के साथ घर के अंदर चारपाई पर बैठे थे, तभी एक खेत से तेंदुआ निकला और उनपर हमला कर दिया।
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) । पीलीभीत नगर कोतवाली इलाके में एक तेंदुए ने घर में घुसकर एक व्यक्ति और उसके भतीजे पर हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार, तेंदुए के हमले की घटना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी पीलीभीत गांव की है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह राम अवतार अपने भतीजे बादशाह के साथ घर के अंदर चारपाई पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी पास के खेत से अचानक निकला तेंदुआ घर में घुस गया और राम अवतार पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, चाचा पर हमलावर हुए तेंदुए को जब बादशाह ने भागने का प्रयास किया तो जंगली पशु ने उसपर भी हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चाचा-भतीजे को तेंदुए के चंगुल से बचाया और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए। पुलिस के अनुसार, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीलीभीत टनकपुर राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और रास्ता खुलवाया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हमले की जानकारी मिली और मौके पर टीम को भेजा जा रहा है। उनके मुताबिक, तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़