खेल

pcb appoint overseas coaches for test and white ball formats pakistan cricket team। बाबर को कप्तान बनाने के बाद PCB अब लेगा बड़ा फैसला, इन 2 दिग्गजों को लाने की है पूरी तैयारी

pcb appoint overseas coaches for test and white ball formats pakistan cricket team। बाबर को कप्तान बनाने के बाद PCB अब लेगा बड़ा फैसला, इन 2 दिग्गजों को लाने की है पूरी तैयारी

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में बाबर आजम को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान बनाया है। शाहीन अफरीदी से टी20 टीम की कप्तानी ले गई है। वहीं शान मसूद पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाल गेंद और सफेद गेंद प्रारूपों के लिए अलग-अलग विदेशी कोच नियुक्त करने का फैसला किया है और सूत्रों के अनुसार इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को संभावित उम्मीदवारों के रूप में शामिल किया गया है।

पाकिस्तानी टीम को मिलेंगे दो कोच

पीसीबी ने आधिकारिक तौर पर लाल गेंद और सफेद गेंद कोच के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया। इच्छुक उम्मीदवार (विदेशी और स्थानीय) 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं और उनके पास न्यूनतम लेवल दो कोचिंग की पात्रता होने के अलावा घरेलू, इंटरनेशनल या फ्रेंचाइजी टीम को कोचिंग देने का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इसमें कहा गया है कि उच्च स्तर की कोचिंग पात्रता वाले उम्मीदवारों को नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। 

पीसीबी ने दो दिग्गजों के साथ की बातचीत

पीसीबी के एक सूत्र ने हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विज्ञापन में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं लेकिन बोर्ड ने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के साथ बातचीत की है। बोर्ड को उनके आवेदन का इंतजार है ताकि उन्हें दीर्घकालिक आधार पर नियुक्त किया जा सके। सूत्र के अनुसार भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके कर्स्टन सफेद गेंद फॉर्मेट के लिए चुना गया है, जबकि गिलेस्पी को लाल गेंद (टेस्ट) टीम का मुख्य कोच बनाए जाने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी सब कुछ तयशुदा तरीके से कर रहे थे और उन्होंने सभी घटनाक्रमों के बारे में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को सूचित भी कर दिया था। 

सूत्र ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए विज्ञापन दिया है कि जो भी कोच के रूप में नियुक्त किया जाता है, उसे अपनी योग्यता दिखाने के लिए उचित अनुबंध और कार्यकाल दिया जाए ताकि उन्हें किसी भी अध्यक्ष की इच्छा और पसंद के अनुसार बदला नहीं जा सके। पिछले काफी समय में यह पहली बार है जब पीसीबी ने नेशनल टीम के कोच पद के लिए विज्ञापन दिया है। इससे पहले जका अशरफ और नजम सेठी के कार्यकाल में बिना किसी विज्ञापन के कोच को नियुक्त किया गया था। यहां तक की पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी विदेशी सलाहकारों को बिना किसी विज्ञापन के नियुक्त किया था। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले SRH के लिए बुरी खबर, IPL 2024 से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी

पहले करो इम्प्रेस फिर खेलो मैच, प्लेइंग 11 में आने के लिए पृथ्वी शॉ के पास बचा ये रास्ता

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400