उद्योग/व्यापार

Paytm crisis: कंपनी ने कप्लायंस और रेगुलेशन के लिए पूर्व सेबी चीफ की अगुवाई में बनाई कमेटी

रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर कार्रवाई के बाद पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने पूर्व रेगुलेटर्स और बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स की एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd) को कंप्लायंस और रेगुलेशन के बारे में सलाह देगी।

पेटीएम ब्रांड के मालिकाना हक वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी ने सेबी के पूर्व चेयरमैन एम. दामोदरन की अगुवाई में एडवाइजरी कमेटी बनाई है, जो कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों में सलाह जारी करेगी।

कमेटी के सदस्य कौन होंगे?

दामोदरन इस कमेटी के चेयरपर्सन है, जो मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के चेयरमैन रह चुके हैं। इसके अलावा, कमेटी के एक और सदस्य मुकुंद मनोहर चिंताले भी फानेंशियल सेक्टर में जाना-माना नाम हैं। रामचंद्रन राजाराम आंध्रा बैंक के पूर्व CMD के अलावा सिंडिकेट बैंक के होलटाइम डायरेक्टर और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं।

Source link

Most Popular

To Top