Paytm News: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर FAQs जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब पेटीएम ने कहा है कि उसने व्यापारियों के भुगतान के निपटान के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल खाते को एक एस्क्रो खाते के माध्यम से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया है, जिसे उसने उसके साथ खोला है।
ये करते रहेंगे काम
वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि नोडल खाते को एक्सिस बैंक में स्थानांतरित करने से पहले की तरह निर्बाध व्यापारी निपटान सुनिश्चित होगा। वन 97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन अपने सभी व्यापारी भागीदारों के लिए निर्बाध रूप से काम करना जारी रखेंगे। आरबीआई ने पुष्टि की कि पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी। पेटीएम के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक खाते से जुड़े फंड लेनदेन वाले व्यापारियों को व्यवधान के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
परिचालन रहेगा जारी
पेटीएम ने बताया कि गैर-पेटीएम भुगतान बैंक खातों से जुड़े पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनलों का उपयोग करने वाले व्यापारी 15 मार्च, 2024 के बाद भी अपना परिचालन निर्बाध रूप से जारी रख सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज अपनी स्थापना के बाद से ही एक्सिस बैंक की सेवाओं का उपयोग कर रही है और इस मौजूदा साझेदारी से पेटीएम इकोसिस्टम के आदी व्यापारियों के लिए एक सुव्यवस्थित बदलाव में योगदान करने की उम्मीद है।
बता दें कि आरबीआई ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर FAQs जारी किए हैं। इनके जरिए आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों की दिक्कतों को हल करते हुए कुछ प्रश्नों के जवाब दिए हैं। साथ ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े प्रतिबंधों की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है और अब इसे 29 फरवरी 2024 की जगह 15 मार्च 2024 कर दिया है।