Paytm Management Changes: फिनटेक कंपनी पेटीएम के मैनेजमेंट में फेरबदल हुआ है। इसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि CEO नियुक्त किया गया है। हाल ही में खबर आई थी कि अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे CEO वरुण श्रीधर ने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन उनके पेटीएम के साथ बने रहने की संभावना है। अब इस बात की पुष्टि हो गई है। जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का CEO बनाया है। Paytm Money और PSPL, दोनों ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी हैं।
बयान में कहा गया कि राकेश सिंह को 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इससे पहले वह फिस्डम में स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस के सीईओ थे। वह ICICI सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी अहम पदों पर रह चुके हैं।
भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा
Paytm की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 मई 2024 से प्रभावी होगा। गुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि वह सीईओ ऑफिस में एडवायजर के तौर पर कंपनी को अपना सपोर्ट देते रहेंगे।
ये लोग भी दे चुके हैं इस्तीफा
हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) मुकुंद बार्सगडे ने कंपनी का साथ छोड़कर फिनटेक फर्म Lendingkart को CFO के तौर पर जॉइन कर लिया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुरिंदर चावला ने 8 अप्रैल को कंपनी से इस्तीफा दिया था। उन्हें 26 जून, 2024 को कामकाजी घंटों के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो।