उद्योग/व्यापार

Patanjali Foods Q4 Results: मार्च तिमाही में 22% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू 4% उछला

Patanjali Foods Q4 Results: मार्च तिमाही में 22% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू 4% उछला

Patanjali Foods Q4 Results: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने आज 14 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने इस अवधि में 206 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 264 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान खर्चों में बढ़ोतरी के बीच सुस्त डिमांड के कारण कंपनी के मुख्य एडिबल ऑयल बिजनेस में कुल बिक्री में गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों में आज 0.24 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1334.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Patanjali Foods के रेवेन्यू में 4% की बढ़ोतरी

मार्च तिमाही के दौरान पतंजलि फूड्स का रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 8,822 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,873 करोड़ रुपये था। एडिबल ऑयल सेगमेंट से पतंजलि का रेवेन्यू करीब 9 फीसदी गिरकर 5,889 करोड़ रुपये हो गया, जिससे इसकी कुल रेवेन्यू ग्रोथ प्रभावित हुई है।

दूध और गेहूं के आटे जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं की ऊंची कीमतों ने ग्रामीण भारत में कंज्यूमर गुड्स की मांग को धीमा कर दिया है, जिससे लोगों को अन्य जरूरी वस्तुओं के साथ-साथ डिस्क्रेशनरी आइटम्स पर भी अपने खर्च में कटौती करनी पड़ी है। कंपनी का कुल खर्च करीब 6 फीसदी बढ़कर 8,048 करोड़ रुपये हो गया। Patanjali Foods का कहना है कि उसे आगामी तिमाहियों में ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव को राहत

सुप्रीम कोर्ट से 14 मई को योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृ्ष्ण को भ्रामक विज्ञापन मामले में बड़ी राहत मिली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने चल रही सुनवाई में दोनों को कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी। बालकृष्ण आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कोर्ट ने 14 मई को पतंजलि के प्रमोटर्स को जारी किए गए अदालत की अवमानना मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि यह मामला यह सुनिश्चित करने के लिए है कि लोगों को सही जानकारी मिलनी चाहिए।

Source link

Most Popular

To Top