Pariksha Pe Charcha 2024: अगले महीने देश के कई राज्यों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। अगर आप भी एग्जाम से पहले तनाव मुक्त परीक्षा के लिए सुझाव चाहते हैं तो innovateindia.mygov.in पर बिना देर किए रजिस्ट्रेशन कर लें। हर साल की तरह 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बोर्ड एग्जाम से पहले छात्रों से मुलाकात करेंगे। छात्र, अभिभावक और टीचर परीक्षा के तनाव से निपटने के बारे में पीएम मोदी के प्रसिद्ध चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन अप्लाई (PPC Registration 2024) कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुला होगा। चर्चा का हिस्सा बनने के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी, 2024 है। इसका उद्देश्य उन छात्रों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करना है जो विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। CBSE, ICSE और बिहार बोर्ड सहित कई हायर सेकेंडरी बोर्ड जल्द ही वार्षिक परीक्षा आयोजित करेंगे।
तनाव से मिलेगी मुक्ति
पीएम मोदी का यह कार्यक्रम बच्चों को परीक्षाओं के तनाव से निपटने में मदद करेगा। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें देश भर के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं।
500 शब्दों का भेजें सवाल
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 500 शब्दों में पीएम मोदी को अपने सवाल लिखकर भेजने होंगे। विजेताओं के चयन के लिए एक ऑनलाइन रचनात्मक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेताओं को पीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ऐसे करें अप्लाई (How To Apply for Pariksha Pe Charcha 2024)
1- ‘Pariksha Pe Charcha 2024’ कार्यक्रम भाग लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
2- इसके के आपके होमपेज पर ‘Pariksha Pe Charcha’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
3- अब अपनी कैटेगरी के आधार पर mygov.in अकाउंट में लॉगिन करें।
4- फिर मांगी गई जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
5- भविष्य के लिए इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
2024 में बड़ा आयोजन होने की संभावना
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ किए जाने वाले संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के इस होने वाले आयोजन पर खर्च को करीब 6 प्रतिशत बढ़ाकर 9 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव किया है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम पहली बार 2018 में आयोजित किया गया था और अभी तक ऐसे 6 आयोजन किए जा चुके हैं। पीटीआई के मुताबिक, वर्ष 2024 में होने वाले पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आयोजन पर टैक्स एवं अन्य मदों सहित करीब 9 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है।
इस प्रकार वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में परीक्षा पे चर्चा के आयोजन पर प्रस्तावित खर्च में करीब 6 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2023-24 में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए एडसिल की कंसल्टेंसी की फीस/सेवा शुल्क 7 प्रतिशत निर्धारित करने को भी मंजूरी दी गई। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, ‘परीक्षा पे चर्चा-2023’ में छात्रों सहित कुल भागीदारी कुल 38.8 लाख रही।