उद्योग/व्यापार

Om Infra ने एक साल में दिया 200% का रिटर्न, सालाना मुनाफे में 70% से ज्यादा का उछाल, डिविडेंड की सिफारिश

Om Infra ने एक साल में दिया 200% का रिटर्न, सालाना मुनाफे में 70% से ज्यादा का उछाल, डिविडेंड की सिफारिश

इंफ्रा सेक्टर में मौजूद ओम इंफ्रा लिमिटेड ने अपने तिमाही और सालाना परिणामों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को खत्म वित्त वर्ष के लिए अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 70.45% की वृद्धि दर्ज की है, जो अब 57.17 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का नेट प्रॉफिट 33.54 करोड़ रुपये था। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 की अवधि के लिए कंपनी का ऑपरेशन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 47.42% बढ़कर 1,059.79 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 719.76 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट 91.71 करोड़ रुपये रहा, इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 8.64% रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए ओम इंफ्रा ने तिमाही आधार पर (QOQ) अपने स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 13.52% की वृद्धि दर्ज की, जो 286.07 करोड़ रुपये रही। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 251.99 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च 2023 तिमाही में यह 328.32 करोड़ रुपये था। तिमाही के नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह 5.04 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसके बावजूद पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 18.34 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था, जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में यह 13.93 करोड़ रुपये था।

कंपनी बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर डिविडेंड 0.50 रुपये प्रति शेयर (या 50%) देने की सिफारिश भी की है। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में सदस्यों के अप्रूवल के अधीन होना बाकी है।

शेयर की कीमत

वहीं एक साल में ओम इंफ्रा ने काफी तेजी भी दिखाई है। एक साल पहले शेयर की कीमत 40 रुपये के करीब थी जो कि अब 121 रुपये के पार पहुंच गई है। स्टॉक का एनएसई पर 52 वीक लो 40.10 रुपये है। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 158.55 रुपये रहा है। इसके साथ ही शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को करीब 200% का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top