उद्योग/व्यापार

OM Infra: इस इंफ्रा स्टॉक ने किया मालामाल, एक साल में 240% रिटर्न, Q3 में रेवेन्यू 25% बढ़ा

OM Infra: इस इंफ्रा स्टॉक ने किया मालामाल, एक साल में 240% रिटर्न, Q3 में रेवेन्यू 25% बढ़ा

OM Infra Share Price: सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही कई इंफ्रा कंपनियों में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है। इस बीच 50 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी ओम इंफ्रा (OM Infra) में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। एक साल में शेयर ने 30 रुपये से 150 रुपये के पार का भाव भी देखा है। इसका एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 158.55 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 29.70 रुपये है। वहीं एक साल में शेयर में 240% की ग्रोथ देखने को मिली है। 16 फरवरी को शेयर की कीमत एनएसई पर 139.80 रुपये के भाव पर बंद हुई। इसके साथ ही ओम इंफ्रा ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे भी पेश किए हैं।

तिमाही नतीजे

ओम इंफ्रा लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश कर दिए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी ने परिचालन राजस्व में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 25.18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इस तिमाही के लिए परिचालन राजस्व 252 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एक साल पहले की समान अवधि में यह 201.3 करोड़ रुपये था। ओम इंफ्रा का इस वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 13.9 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में यह 14.1 करोड़ रुपये था।

9 महीने में शानदार मुनाफा

वहीं इस वित्तीय वर्ष के शुरुआती 9 महीने में ओम इंफ्रा की स्टैंडअलोन परिचालन आय साल दर साल 97.6 प्रतिशत बढ़कर 773.7 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं पिछले वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीने में यह 391.4 करोड़ रुपये थी। इस वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीने में नेट प्रॉफिट में ग्रोथ देखने को मिली है जो कि 52.1 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीने में यह 15.2 करोड़ रुपये था।

कई प्रोजेक्ट्स से फायदा

कंपनी ने कहा कि अपने इंजीनियरिंग क्षेत्र में, यूपी और राजस्थान में जल जीवन मिशन परियोजनाओं का कार्यान्वयन अपेक्षित गति से आगे बढ़ रहा है, जबकि हाइड्रो और वाटर प्रोजेक्ट्स भी पटरी पर है। वहीं रियल एस्टेट क्षेत्र की बिक्री में जोरदार वृद्धि हुई है। ओम इंफ्रा लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) एसके जैन ने कहा, ”वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में, उत्कृष्टता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता ने प्रभावशाली वृद्धि हासिल की। ‘विवाद से विश्वास’ स्कीम से भी आय को बढ़ावा मिला। फ्री कैश फ्लो का हमारा रणनीतिक उपयोग गैर-वर्तमान देनदारियों में महत्वपूर्ण कमी में स्पष्ट है, जो मार्च-21 में 96.6 करोड़ रुपये से घटकर सितंबर-23 में 62 करोड़ रुपये है। जैसे-जैसे हम अगली तिमाही और वित्तीय वर्ष के करीब आते हैं, जल जीवन मिशन और जल/विद्युत परियोजनाओं के त्वरित निष्पादन के साथ-साथ नई परियोजनाओं की शुरुआत हमें निरंतर विकास और मजबूत बैलेंस शीट की स्थिति में लाएगी।”

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top