उद्योग/व्यापार

Ola Electric IPO: 7,250 करोड़ के पब्लिक इश्यू के लिए कंपनी ने SEBI को सौंपा DRHP

Ola Electric IPO: 7,250 करोड़ के पब्लिक इश्यू के लिए कंपनी ने SEBI को सौंपा DRHP

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 22 दिसंबर को अपने IPO के लिए सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सौंप दिया। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी इससे पहले 20 दिसंबर तक DRHP फाइल करने वाली थी।

कंपनी का इरादा इस IPO के जरिये 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें नए शेयरों के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 1,750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। ऑफर फॉर सेल में सॉफ्टबैंक, टेमासेक, टाइगर ग्लोबल, भाविश अग्रवाल हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, अल्फा वेव, टेक्ने कैपिटल, मैट्रिक्ट पार्टनर्स जैसी इकाइयां भी OFS में भागीदारी करेंगी।

इस IPO के बाद कंपनी का वैल्यूएशन पिछले फंडिंग के समय के वैल्यूएशन से काफी ज्यादा हो जाएगा। कंपनी इस IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो बढ़ाने, गीगाफैक्ट्री और सेल्स में करेगी।

नवंबर 2023 में कंपनी ने रिकॉर्ड 30,000 यूनिट की बिक्री की और उसका मार्केट शेयर बढ़कर 35 पर्सेंट हो गया। दिसंबर 2021 में लॉन्च के बाद से कंपनी 3,00,000 गाड़ियां से भी ज्यादा बेच चुकी है। दिसंबर में कंपनी ने 9,841 ई-स्कूटरों की बिक्री की, जबकि वित्त वर्ष 2024 में अब तक इसकी सेल्स 1.8 गाड़ियों तक पहुंच गई है।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2,630.93 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 373.42 करोड़ रुपये था।

Source link

Most Popular

To Top