Byju’s Crisis: Byju’s में आर्थिक संकट बना हुआ है। इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को जहां सैलरी पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं कर्मचारी नई नौकरी भी खोज रहे हैं। इस बीच संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s के पूर्व सीनियर एक्जेक्यूटिव जितेश शाह अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक में हेड ऑफ द आफ्टर सेल्स सर्विस, चार्जिंग नेटवर्क और कस्टमर एक्सपिरियंस के बिजनेस हेड के रूप में ओला इलेक्ट्रिक में शामिल हो गए हैं।
इनको करेंगे रिपोर्ट
एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, “वह सभी मार्केट में ब्रांड की सेवा, पार्ट्स नेटवर्क, एक्सेसरीज और सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क और ग्राहक सहायता सहित स्टमर एक्सपिरियंस के सुचारू कामकाज के लिए जिम्मेदार है।” शाह कंपनी के सह-संस्थापक और एमडी भाविश अग्रवाल को रिपोर्ट करेंगे।
पिछले साल दिया था इस्तीफा
शाह Byju’s की एक्जाम तैयारी और आकाश डिजिटल के बिजनेस हेड थे, जिससे उन्होंने दिसंबर 2023 में इस्तीफा दे दिया था। वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ओला इलेक्ट्रिक सर्विस नेटवर्क सेंटर विस्तार पर दोगुना काम कर रही है।
कंपनी कर रही विस्तार
फरवरी में बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी अपने चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करेगी। कंपनी ने अप्रैल 2024 तक पूरे भारत में लगभग 10,000 चार्जिंग इकाइयां स्थापित करने की भी घोषणा की है।
इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के भीतर पुनर्गठन अभ्यास कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एयरटेल के पूर्व सीईओ मनोज कोहली, मेन्सा ब्रांड्स के संस्थापक अनंत शंकरनारायण और योरस्टोरी मीडिया की संस्थापक श्रद्धा शर्मा को अपना इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है।
ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च 2023 (FY23) को समाप्त वित्तीय वर्ष में लगभग 510 प्रतिशत अधिक 2,782 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि इसके खर्चों में वृद्धि के कारण इसका नेट लॉस बढ़कर 1472 करोड़ रुपये हो गया है।