Italian Edibles IPO: OfCour’s ब्रांड वाली Italian Edibles का IPO 2 फरवरी को खुला था और पहले दिन 4.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.50 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में 7 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी का प्लान इस एसएमई इश्यू से 26.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में 39.2 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। OFS (Offer for Sale) नहीं है। कंपनी की लिस्टिंग NSE SME पर 12 फरवरी को हो सकती है।
इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 68 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। निवेशक 2000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। Italian Edibles IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर First Overseas Capital और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है। मार्केट मेकर Nikunj Stock Brokers है।
Italian Edibles IPO: ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट में Italian Edibles के शेयर 20 रुपये या 29.41% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट हैं, जहां किसी कंपनी के शेयर आईपीओ खुलने से लेकर उसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। इश्यू में 5.10% हिस्सा मार्केट मेकर के लिए, 47.45% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 47.45% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
क्या-क्या बेचती है Italian Edibles
Italian Edibles Limited को 2009 में शुरू किया गया था। कंपनी के प्रमोटर अजय मखीजा और अक्षय मखीजा हैं। कंपनी OfCour’s ब्रांड के तहत रबड़ी, मिल्क पेस्ट, चॉकलेट पेस्ट, लॉलीपॉप, कैंडी, जेली स्वीट, मल्टीग्रेन पफ्ड बन और फ्रूड बेस्ड प्रोडक्ट्स जैसे कनफैक्शनरी प्रोडक्ट्स पेशकश करती है। इसकी दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जो मध्य प्रदेश के इंदौर के ग्राम पालदा और प्रभु टोल कांता में हैं। Italian Edibles की मौजूदगी पूरे भारत में है, विशेष तौर पर आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में। इसके अलावा कंपनी कुछ देशों को एक्सपोर्ट भी करती है।